जानिए कैसे हो सकते है अग्निपथ सेना मै भर्ती और क्या क्या है इसके फायदे
(Agnipath Yojana ) अग्निपथ योजना
मोदी सरकार ने सेना भर्ती मै किए बदलाव ।
अग्निपत योजना से युवाओं को मिलेगा देश की सेवा करने का मोका । अग्निपथ योजना मै भर्ती होने वाले नवजवानों को अग्निवीर कहा जायेगा ।
मोदी सरकार ने चालू की अग्निपथ भर्ती योजना बड़े तौर पर नवजवानों को भर्ती मोका मिलेगा ।
भारत सरकरने हाल ही मै शुरू कर दी है अग्निपथ भरती योजना । करीबन 30 से लेकर 40 हजार रुपए का वेतन होंगा ।
अग्निपथ सेना मै शामिल होने के लिए कितनी उमर होनी जरूरी है ?
अग्निपथ सेना में शामिल होने के लिए 17 साल 6 महीने यानिकि साढ़ेसत्रह साल से लेकर 21 साल के नौजवान अप्लाई कर सकते है और जिन लोगो का सिलेक्शन होंगा उन्हे 6 महीने की ट्रेनिग दी जाएंगी और साढ़े तीन साल सर्विस करने का मोका मिलेगा ।
जानिए सर्विस पूरी होने के बाद के फायदे क्या है ?
4 साल पूरे होने के बाद 75% नौजवान रिटायर हो जायेंगे और 25% नौजवानों को फिर से एक महीने बाद फिर से भर्ती किया जायेगा ।
जो बाकी के 75%नवजावन रिटायर होंगे उनके लिए सरकार ने एक अच्छा पैकेज बनाया है जो नवजवान रिटायर होंगे उनके लिए 10 से 12 लाख रुपए का पैकेज भी है । और इस रकम पर कोई भी टैक्स नहीं लगेगा
पर सेना मै भर्ती का जो समय होंगा वो काफी कम होंगा केवल 4 सालो के लिए होंगी भर्ती । अखिल भारतीय स्तर पर होंगी भर्ती।
और 6 महीने की होती है ट्रेनिग । नौकरी के दौरान आप कोर्स भी कर पावोंगे
रिटायर होने पर पेंशन नहीं मिलेंगी । सेवामुक्ति पर मिलेंगे 10 से 12 लाख रुपए।
4 साल के लिए सेना मै भर्ती हो सकते है 4 साल तक मिलेगा सेवा का मोका और 4 साल नोकरी के बाद सेवा निधि पैकेज भी मिलेगा ।
अगर कोई अग्निविर शाहिद हो जाता है तो क्या होंगा ?
अगर कोई अग्निविर शाहिद हो जाता है तो उसे 48 लाख रूपए एंशोरेंस के मिलेंगे और उनकी जितनी वक्त की सर्विस बची होंगी उतनी वक्त की सेलरी परिवार को मिल जायेंगी ।अ
गर कोई सैनिक विकलांग हो जाता हैं तो क्या होंगा ?
अगर कोई सैनिक विकलांग होता है और सेना मै काम नहींकर पता तो उसे एक आर्थिक सहायता मिलेंगी और ये उसकी विकलानता कितनी है उसके हिसाब हिसाब से होंगी ।
टिप्पणियाँ