अग्निपथ योजना के विरोध मै बिहार मै जलाई ट्रेन



(Agnipath Yojana ) (अग्निपथ योजना)

अग्निपथ योजना
के विरोध मैं सारे युवा अब रोड पर आ गये है सारी जगहों पर दंगल मची है बिहार मै काफी विरोध दिखाई दे रहा है किसी को भी नही पसंद आए आर्मी मै किए  गए बदलाव । 

छपरा - कैमुर मैं 4 ट्रेनी को आग लगा दी गायी है ।
सेना मै नई भर्ती के बदलाव मै कई जिलों मै जमकर विरोध चल रहा है  ।

देश के यौवावोको 4 साल की सर्विस के विरोध है । लोगो का कहना है की 4 साल सर्विस तो दे रहे है पर 4 साल बाद उन्हे वापिस बड़ा झटका बैठेंगे और कोई पेंशन भी नही मिलेंगी ।

लोगो का कहना है की वो इतने साल इतनी सारी मेहनत करके बड़ी मुश्किल से आर्मी में भर्ती होते है । पर अब सरकार ने नियम बदलकर सिर्फ 4 साल सर्विस कर दी है ।तो इस बात पर भड़क उठे है देश के नवजवान । कोई भी बिल्कुल भी राजी नहीं है इस फैसले पर ।

अब ये बड़ा सवाल उठा है की 4 साल बाद इन नौजवानों को कोन नोकरी देंगे ? 4 साल बाद फिर से ये लोग बेरोजगार हो जायेंगे ।

लोग ट्रेन के पत्री पर आकर बैठ गए है ट्रेन की पटरियां भी ब्लॉक कर दी है ।रास्ते पर आग जला रहे है । कई
 लड़के सड़क पर पुष्प्स करते हुए भी नजर आए ।


देश के नौजवानों का कैहना है की 4 साल बाद सिर्फ 25% युवावोको ही आर्मी में रखा जायेगा बाकी के नौजवान फिर से बेरोजगार हो जायेंगे । इस बात को लेकर जमकर विरोध चालू है। 


5 करोड़ बेरोजगार और केवल 10 लाख ही नोकरिया
 इस बात पर बड़ा सवाल उठा है।

इस बात पर आपकी क्या राय है हमे कॉमेंट करके जरूर बताएं

टिप्पणियाँ